
असम के तिनसुकिया जिले के काकोपाथर इलाके में आतंकवादियों सेना के कैंप पर हमला कर दिया। देर रात आतंकियों ने सेना के 19 ग्रेनेडियर कैंप पर हमला कर दिया। अचानकत गोलियों की आवाज सुन इलाके में दहशत फैल गई। जबकि गोलाबारी तीन आतंकी घायल हो गए।
असम में सेना के कैंप पर आतंकियों ने किया हमला
असम में देर रात करीब साढ़े 12 बजे आतंकियों ने भारतीय सेना के 19 ग्रेनेडियर कैंप पर अचानक हमला कर दिया। आधी रात को किए गए हमले से लोगों में डर का माहौल है। सेना के प्रवक्ता के मुताबिक देर रात करीब 12.30 बजे अज्ञात आतंकवादियों ने एक चलती गाड़ी से काकोपाथर कंपनी पर गोलीबारी की। इस दौरान ड्यूटी पर तैनात जवानों ने जवावी कार्रवाई की।
जवाबी कार्रवाई के बाद आतंकी फरार
सेना के प्रवक्ता ने जानकारी दी कि सेना की जवाबी कार्रवाई की वजह आंतकवादी घटनास्थल से फरार हो गए। प्रवक्ता ने बताया कि घटना में तीन जवानों को मामूली खरोंच आई है, कोई गंभीर चोट नहीं आई है। उन्होंने कहा कि इलाके की छानबीन की जा रही है। इसके साथ घेराबंदी कर आतंकियों की तलाश हो रही है।