टिहरी गढ़वाल – टिहरी गढ़वाल पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी सफलता हाथ लगी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल के निर्देशानुसार एवं अपर पुलिस अधीक्षक तथा क्षेत्राधिकारी नई टिहरी के पर्यवेक्षण में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए अभियान लगातार जारी है।
इस क्रम में थाना कैम्पटी में नियुक्त हे0कानि0 116 ना0पु0 रवि चौहान और उनके हमराहियों ने कैम्पटी बाजार से 400 मीटर आगे बड़ा खाला मोड़ पर संदिग्ध व्यक्ति की तलाश के दौरान अभियुक्त अलाउद्दीन को गिरफ्तार किया। अभियुक्त के पास से एक प्लास्टिक की केन में 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई। गिरफ्तार आरोपी अलाउद्दीन, जो कि ग्राम चाफा, पो0 मिर्जापुर बाजार, थाना खोरारबार, जनपद गोरखपुर, उत्तर प्रदेश का निवासी है, उसकी उम्र 26 वर्ष बताई जा रही है।
अभियुक्त के खिलाफ थाना कैम्पटी में मु0अ0सं0- 29/2024 धारा 60(1) आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त को समय रहते न्यायालय में पेश किया जाएगा।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:
अलाउद्दीन, पुत्र मतिउल्ला, निवासी ग्राम चाफा, पो0 मिर्जापुर बाजार, थाना खोरारबार, जनपद गोरखपुर, उत्तर प्रदेश, उम्र 26 वर्ष
बरामद माल का विवरण:
10 लीटर अवैध कच्ची शराब
#DrugFreeTehri #IllegalLiquorSeized #PoliceAction #TehriNews #CampaignAgainstDrugs #UttarakhandPolice #TehriDistrict #NashaMuktTehri #LawAndOrder #CrimePrevention #DrugBust