टिहरी में सनसनीखेज घटना, बड़े भाई ने छोटे भाई पर किया जानलेवा हमला

टिहरी: उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जिले से रिश्तों को शर्मशार कर देने वाली एक घटना सामने आई है। टिहरी जिले के बालगंगा तहसील क्षेत्र में बड़े भाई ने अपनी मां और पत्नी के साथ मिलकर अपने ही छोटे भाई की हत्या की कोशिश की है। जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गया है, तीनों ने मिलकर पीड़ित पर धारधार हथियार से हमला किया जिसके बाद संक्रमण इतना फ़ैल गया कि पीड़ित के दोनों हाथ काटने पड़े।

परिवार की आपसी रंजिश, छोटे भाई पर जानलेवा हमला

जानकारी के मुताबिक, टिहरी जिले के बालगंगा के तहसील क्षेत्र में अंग्रेज सिंह पुत्र स्व. गजे सिंह का अपने परिवार के साथ विवाद हो गया था। जिसके बाद अंग्रेज सिंह की भाभी और मां जेठी देवी ने मुंबई से पूरब सिंह को बुलाया। बता दें कि पूरब सिंह, अंग्रेज सिंह का बड़ा भाई है । आरोप है कि 20 दिसंबर देर रात पूरब सिंह ने गाँव पहुंचकर माँ और पत्नी के साथ मिलकर अंग्रेज सिंह पर चाकू और अन्य धारदार हथियारों से हमला कर दिया।

सुबह से दोपहर तक तड़पता रहा पीड़ित

तीनों ने अंग्रेज सिंह पर गंभीर हमले किए जिससे उसकी हड्डियां बाहर दिखने लगी। इसके साथ ही उसके पीड़ित के गले पर भी धारधार हथियारों से वार किया गया। घायल अंग्रेज सिंह शनिवार सुबह से दोपहर तक दर से करहाता रहा।

संक्रमण फैलने की वजह से काटने पड़े दोनों हाथ

जिसके बाद आरोपी पूरब सिंह ने ही एम्बुलेंस से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर पहुँचाया। जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे श्रीनगर बेस अस्पताल रेफर कर दिया। अधिक चोट और संक्रमण के चलते डॉक्टरों को उसके दोनों हाथ काटने पड़े।

पीड़ित ने अपने भाई और भाभी के खिलाफ कराया मुकदमा दर्ज

सोमवार को पीड़ित अंग्रेज सिंह ने किसी तरह गांव पहुंचकर मंगलवार को चमियाला पुलिस चौकी में अपने साथ हुई घटना की शिकायत दर्ज कराई। चमियाला चौकी से अंग्रेज सिंह को घनसाली तहसील भेजा गया। जहाँ घनसाली थाने में अंग्रेज सिंह ने अपने बड़े भाई पूरब सिंह और भाभी अंजली के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।

पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की

सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। एसएचओ अजय सिंह जाटव ने बताया कि पीड़ित अंग्रेज सिंह ने तहरीर में अपने भाई पूरब सिंह और भाभी अंजली पर मारपीट का आरोप लगाया है पीड़ित की तहरीर के आधार पर फिलहाल दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here