देहरादून – सोमवार को राजभवन में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) से “राष्ट्रीय एकता यात्रा” पर आए सिक्किम विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने भेंट की। भारतीय सेना के “ऑपरेशन सद्भावना” के अंतर्गत आयोजित इस यात्रा में सिक्किम विश्वविद्यालय के 1 शिक्षक और 17 छात्र-छात्राएं शामिल हुए।
Sikkim University students visit Dehradun
ये विद्यार्थी पहली बार सिक्किम से बाहर निकलकर देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए), वन अनुसंधान संस्थान (एफआरआई), मसूरी और ऋषिकेश जैसे उत्तराखंड के विभिन्न महत्वपूर्ण स्थलों का भ्रमण कर रहे हैं। इस यात्रा का उद्देश्य विद्यार्थियों को उत्तराखंड की संस्कृति, विकास, तकनीकी और आर्थिक प्रगति का प्रत्यक्ष अनुभव प्रदान करना है।
यात्रा का नेतृत्व और संवाद
यह यात्रा 111 सब एरिया, 33 कोर हेडक्वार्टर, इस्टर्न कमांड द्वारा आयोजित की जा रही है, जिसका नेतृत्व मेजर सुरजन सिंह कर रहे हैं। इस अवसर पर राज्यपाल ने सभी बच्चों से संवाद किया और उन्हें अपने जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
राज्यपाल ने विद्यार्थियों से कहा, “आज के नए भारत में आप सभी के लिए अपार संभावनाएँ और अवसर उपलब्ध हैं।” उन्होंने 2047 के विकसित भारत संकल्प का उल्लेख करते हुए कहा कि एक समृद्ध, आत्मनिर्भर और श्रेष्ठ भारत के निर्माण में युवाओं की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।
पर्यावरण और प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण
राज्यपाल ने यह भी कहा कि सिक्किम और उत्तराखंड दोनों ही हिमालयी राज्य हैं, जिनकी पर्यावरण और प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण में एक अहम भूमिका है। उन्होंने बताया कि ऐसे कार्यक्रम राज्यों के बीच सामाजिक और सांस्कृतिक संबंधों को और मजबूत बनाते हैं।
कार्यक्रम के समापन पर राज्यपाल ने सभी विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
#NationalUnityYatra #SikkimUniversity #Students #Visit #Uttarakhand #OperationSadbhavna #CulturalExchangeProgramsIndia #Governor #GurmeetSingh #HimalayanStates #Environmental #Protection