देहरादून – टाटा मोटर्स ने हाल ही में अपनी अपडेटेड टियागो और टिगोर को पेश किया था और अब कंपनी ने अपनी नई 2025 टाटा टियागो NRG (2025 Tata Tiago NRG) को भी लॉन्च कर दिया है। यह टियागो का एक रग्ड (मजबूत) क्रॉसओवर वर्जन है, जिसे खासतौर पर उन ग्राहकों के लिए डिजाइन किया गया है जो एसयूवी जैसी लुक वाली कॉम्पैक्ट कार पसंद करते हैं। इसमें ज्यादा ग्राउंड क्लीयरेंस, बॉडी क्लैडिंग, रूफ रेल्स और स्किड प्लेट्स दी गई हैं, जिससे इसकी स्टाइलिंग और भी दमदार नजर आती है। आइए जानते हैं कि इस नए मॉडल में क्या खास है।
वेरिएंट, पावर और कीमत इस बार टाटा टियागो NRG का एंट्री-लेवल XT वेरिएंट हटा दिया गया है और अब यह केवल XZ टॉप-स्पेक वेरिएंट में उपलब्ध होगी। इसकी कीमत लगभग 7 लाख रुपये से शुरू होकर 9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। कीमत चुने गए इंजन और गियरबॉक्स ऑप्शन पर निर्भर करती है। यह कार रेगुलर टियागो से लगभग 30,000 रुपये महंगी है और इसे CNG, मैनुअल (MT), ऑटोमैटिक (AMT) और पेट्रोल वर्जन में पेश किया गया है। इसमें 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 86 हॉर्सपावर (CNG वर्शन में 73 HP) की पावर जेनरेट करता है।
डिजाइन में क्या नया है? नई टियागो NRG में सिल्वर स्किड प्लेट्स दी गई हैं, जो फ्रंट और रियर बंपर पर मौजूद हैं। इसके अलावा, इसमें 15-इंच के नए व्हील कवर दिए गए हैं। स्टैंडर्ड टियागो से इसे अलग दिखाने के लिए इसमें ब्लैक साइड क्लैडिंग, ब्लैक रूफ रेल्स और टेलगेट पर NRG बैजिंग दी गई है, जिससे इसका लुक और भी स्पोर्टी और बोल्ड हो जाता है।
इंटीरियर कैसा है? अंदर से इस कार का डिजाइन टियागो XZ ट्रिम जैसा ही है। इसमें ऑल-ब्लैक इंटीरियर्स दिए गए हैं, जो प्रीमियम फील देते हैं। इसमें 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले को सपोर्ट करता है। इसके अलावा, कार में रियर कैमरा, ऑटोमैटिक हेडलाइट्स और वाइपर्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, कूल्ड ग्लव बॉक्स, 4-स्पीकर सेटअप, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स और कई अन्य फीचर्स दिए गए हैं।
सेफ्टी के मामले में क्या खास है? टियागो NRG में सेफ्टी को लेकर भी कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। इसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), हिल होल्ड कंट्रोल (HHC), ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, एबीएस के साथ EBD, 3-पॉइंट सीट बेल्ट्स, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट्स और रियर पार्किंग सेंसर्स जैसे फीचर्स शामिल हैं।
कौन-कौन से फीचर्स नहीं मिलते? हालांकि, टियागो NRG में कुछ फीचर्स नहीं दिए गए हैं, जो टियागो XZ प्लस वेरिएंट में उपलब्ध थे। इनमें 15-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स, फ्रंट फॉग लैम्प्स, रियर वाइपर और वॉशर, क्रूज कंट्रोल, USB टाइप-C पोर्ट और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) जैसे फीचर्स शामिल हैं।
#TataTiagoNRG #TataMotors #2025TiagoNRG #CompactSUV #TiagoNRGLaunch #TataTiago #CrossOverCars #TataCars #CNGCars #TiagoDesign #NRGBadging #TataMotorsIndia #CarLaunch #AutomobileNews