
दीवाली से पहले खाद्य सुरक्षा विभाग ने कार्रवाई तेज़ करते हुए त्योहारी मौसम के मद्देनजर विभाग ने निरीक्षण बढ़ा दिए हैं। आज हल्द्वानी में कई जगह पर खाद्य सामग्री के नमूने इकट्ठे किए जिन्हें जांच के लिए लैब भेजा जाएगा।
मिठाई के कारखानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी
खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा लगातार स्वच्छ और उच्च गुणवत्ता के खाद्य सामग्री जनता को मिले ये सुनिश्चित करने के लिए मिठाईयां वो उनके कारखाने में छापेमारी की कार्रवाई की गई है। वहीं बाहर से आने वाले दूध से बने उत्पादों पर भी विभाग सख्त नजर बनाए हुए हैं।
पहले भी फैक्टरी की जा चुकी है सील
बता दें कि नामचीन मिठाई विक्रेता और बताशे बनाने वाली तीन फैक्ट्री को गंदगी और प्रतिबंध रसायन मिलने के बाद विभाग द्वारा सैंपल लेकर सीज़ करने की कार्रवाई की गई थी। जिसके बाद खाद्य सामग्री परोसने वाले सभी विक्रेताओं और दुकानदारों पर में हड़कंप मच गया था।
आज खाद्य सुरक्षा के डिप्टी कमिश्नर आर एस कठायत, ट्रेनी आईएएस अंशुल भट्ट और वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी अभय कुमार खाद्य सुरक्षा टीम के साथ बाजार क्षेत्र में निकले और कई दुकानों मैं खाद्य सामग्री के मध्यनजर निरीक्षण किया। जहां अंशुल भट्ट ने कहा कि विभाग द्वारा लगातार ये कोशिश जारी है कि जनता को स्वच्छ और शुद्ध खाद्य पदार्थ उपलब्ध किया जा सके वही ऐसे लोगों को चिन्हित कर आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
दोषी पाए जाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई
निर्देश दिए गए हैं कि किसी प्रकार के ऐसे उत्पाद जो जनहित में ना हो उन्हें ना बेंचे। इसके साथ ही जहां भी खाद्य सामग्री को बनाया जा रहा है और वो पूर्णता साफ होनी चाहिए। विभाग ने कहा है कि दोषी पाए जाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। नमूनों की लैब जांच जारी है। जनता से अपील की गई है कि वो संदिग्ध खाद्य सामग्री की सूचना तुरंत विभाग को दें।