सुभाष राणा को राष्ट्रपति से मिला द्रोणाचार्य अवॉर्ड, खेल प्रशिक्षण में उत्कृष्ट योगदान के लिए हुए सम्मानित।

देहरादून – उत्तराखंड के लिए 17 जनवरी, शुक्रवार का दिन गर्व का पल साबित हुआ, जब उत्तराखंड के सुभाष राणा को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा प्रतिष्ठित द्रोणाचार्य अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार खेल प्रशिक्षण के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया गया है।

इस अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सुभाष राणा को बधाई दी और इसे उत्तराखंड के लिए गर्व का क्षण बताया। मुख्यमंत्री ने X पर लिखा, “देवभूमि उत्तराखंड निवासी और प्रसिद्ध पैरा शूटिंग कोच सुभाष राणा को खेल प्रशिक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रतिष्ठित द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित किया जाना हम सभी के लिए गौरवपूर्ण क्षण है। इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए सुभाष राणा को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।”

सुभाष राणा ने टोक्यो पैरालंपिक 2020 में शामिल निशानेबाजी टीम को प्रशिक्षण दिया था, जिसमें उस टीम ने पांच मेडल जीतकर भारत का नाम रोशन किया था। इसके साथ ही, यह भी उल्लेखनीय है कि सुभाष राणा के बड़े भाई और अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज जसपाल राणा भी द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित हो चुके हैं।

सुभाष राणा और उनके बड़े भाई जसपाल राणा की देहरादून जिले के पौधा में शूटिंग अकादमी है, जहां देश और दुनिया के कई खिलाड़ी प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं। प्रसिद्ध शूटर मनु भाकर, जिन्होंने ओलंपिक में पदक जीता, ने भी देहरादून में आकर ट्रेनिंग ली थी। साथ ही, जसपाल राणा, मनु भाकर के कोच हैं और उनके मार्गदर्शन में शूटर ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सफलता प्राप्त की।

#SubhashRana #DronacharyaAward #UttarakhandPride #SportsCoaching #ParaShooting #JaspalRana #Dehradun #TokyoParalympics #ManuBhaker #IndianSports #UttarakhandNews

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here