यूपी बोर्ड की परीक्षा में विद्यार्थियों ने लिखे अजीबो-गरीब जवाब, परीक्षक मूल्यांकन कक्ष में जमकर लगा रहे ठहाके।

झांसी – यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं में विद्यार्थियों ने सवालों के अजीबो-गरीब जवाब लिखे हैं। किसी ने सवाल के जवाब में अरजीत सिंह का गाना लिखा है, तो कोई संता-बंता के चुटकुले लिखकर आया है।

कई परीक्षार्थी तो अपनी इंस्टाग्राम और फेसबुक आईडी लिखकर आ गए हैं। इसके अलावा तमाम परीक्षार्थियों ने अपनी परेशानी बताते हुए परीक्षकों के लिए संदेश लिखे हैं। इन संदेशों को पढ़कर परीक्षक मूल्यांकन कक्ष में जमकर ठहाके लगा रहे हैं।

मां बीमार रहती है, मेरे फेल होने का गम बर्दाश्त नहीं कर पाएगी
हाईस्कूल के परीक्षार्थी ने अपनी उत्तर पुस्तिका में परीक्षक के लिए भावुक संदेश लिखा है। परीक्षार्थी ने लिखा है कि मां बीमार रहती है। कड़ी मेहनत करके मुझे पढ़ा रही है, लेकिन मैंने पढ़ाई नहीं की है। प्लीज सर मुझे कैसे भी पास कर देना। मेरे फेल होने का गम मां बर्दाश्त नहीं कर पाएगी।

मैं फेल नहीं होना चाहती
इंटरमीडिएट की एक छात्रा ने उत्तर पुस्तिका में लिखा है कि मैं फेल नहीं होना चाहती। मेरे दादा जी बहुत बीमार हैं, वो चाहते हैं कि उनके रहते मेरी शादी हो जाए, लेकिन मैं पढ़ना चाहती हूं। अगर फेल हो गई तो घर वाले शादी करा देंगे। मां ने कहा है कि अगर 80 प्रतिशत नंबर आ गए तो वो अभी शादी नहीं होने देंगी। मुझे आगे की पढ़ाई करने देंगी।
आपको अरजीत सिंह की कसम
इंटर के ही एक छात्र ने प्रश्नों के जवाब में गायक अरजीत सिंह के गाने लिख दिए हैं। छात्र ने अरजीत सिंह का गाना तुम ही हो, मेरी आशिकी बस तुम ही हो लिख डाला है। छात्र ने यह भी लिखा है कि आपको अरजीत सिंह की कसम है… पास कर देना। बहुत याद करने की कोशिश की लेकिन याद ही नहीं हो रहा था। क्या करूं, क्या करूं… मैं मर जाऊं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here