कांग्रेसियों का जोरदार प्रदर्शन, समान नागरिक संहिता और स्मार्ट मीटर के खिलाफ किया विधानसभा कूच…

देहरादून – उत्तराखंड में लागू किए गए समान नागरिक संहिता (यूनिफॉर्म सिविल कोड) में लिव इन रिलेशनशिप और स्मार्ट मीटर के प्रावधानों के खिलाफ कांग्रेसियों ने आज विधानसभा कूच किया। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा और महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने देहरादून के हिम पैलेस होटल के पास एकत्रित होकर पैदल मार्च शुरू किया।

कांग्रेस कार्यकर्ता विधानसभा की ओर बढ़े, लेकिन पुलिस ने रिस्पना पुल से पहले बैरिकेडिंग लगाकर उन्हें रोक दिया। इससे नाराज होकर कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क पर धरने पर बैठ गए और रंग कर्मियों द्वारा नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। प्रदर्शन के दौरान, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बैरिकेडिंग लांघने की कोशिश की, जिस पर पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की हुई।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने समान नागरिक संहिता में लिव इन रिलेशनशिप के प्रावधानों का विरोध किया और विशेषकर भाग 3 को लेकर अपनी आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि एक ओर जहां सरकार माइनॉरिटी के लिए बहु विवाह की इजाजत नहीं देती, वहीं भाजपा सरकार ने इसे बढ़ावा देने के लिए इस कानून को लागू किया।

माहरा ने यह भी आरोप लगाया कि समान नागरिक संहिता के तहत बाहरी लोगों को उत्तराखंड का स्थायी निवासी बनाने का षड्यंत्र रचा जा रहा है। उन्होंने सरकार से उन 2 लाख लोगों की सूची जारी करने की मांग की, जिनसे इस संहिता पर बातचीत की गई है। माहरा ने इसे अनुच्छेद 44 का उल्लंघन बताते हुए कांग्रेस पार्टी द्वारा जनमत संग्रह कराने की योजना की जानकारी दी।

कांग्रेस पार्टी अब लोगों के घर-घर जाकर फॉर्म एकत्रित करेगी, और राज्यभर से आए डेटा को राष्ट्रपति को भेजा जाएगा।

#UCCProtest #CongressProtest #DehradunMarch #UniformCivilCode #SmartMeterOpposition #KarunMahra #JotiRautela #UttarakhandPolitics #LIVinRelationship #IndianPolitics #CongressInUttarakhand #PublicProtest #SamanNagrikSanhita

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here