मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का सख्त संदेश, उत्तराखण्ड में किसी भी प्रकार का जिहाद बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

उधम सिंह नगर/किच्छा – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी किच्छा पहुंचे, जहां उन्होंने खुरपिया फार्म में निर्माणाधीन एम्स के कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय नागरिक अभिनंदन समारोह में भी भाग लिया।

सीएम धामी ने स्पष्ट किया कि प्रदेश में ‘थूक जिहाद’ को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसे मामलों में समाज को आगे आकर कड़ी कार्रवाई करनी होगी। उन्होंने लैंड माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की भी बात कही।

यूसीसी पर बात करते हुए, उन्होंने कहा कि यह किसी प्रकार का पक्षपात नहीं, बल्कि समानता की दिशा में एक कदम है।

मुख्यमंत्री ने पंतनगर में डॉ. आंबेडकर पार्क में आंबेडकर की आदमकद मूर्ति लगाने, अटरिया रोड का शेष निर्माण पूरा करने, बड़िया में आपदा में बहे पुल का निर्माण करने और दरऊ पर पार्क एवं तालाब के सुंदरीकरण की घोषणाएं की।

उन्होंने स्थानीय युवाओं के लिए उद्योगों में 70 फीसदी रोजगार सुनिश्चित करने का भी आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि पंतनगर में अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा बनने जा रहा है और किच्छा में एम्स 2025 में शुरू होगा।

इस प्रकार, मुख्यमंत्री का यह दौरा विकास और सुरक्षा के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

#CMDhami #ThookJihad #Uttrakhand #SocialResponsibility #LandMafia #Equality #UCC #CommunityAction #Development #Employment #InternationalAirport #AIIMS #PublicSafety #Governance

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here