अखाड़ा परिषद का कड़ा फैसला, प्रयाग कुंभ में गैर हिंदूओं के प्रवेश पर प्रतिबंध।

0
55

हरिद्वार – प्रयाग कुंभ में गैर हिंदूओं के प्रवेश को वर्जित करने का निर्णय अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने लिया है। परिषद के अध्यक्ष और निरंजनी अखाड़े के श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि कुछ लोग जानबूझकर सनातन संस्कृति को भ्रष्ट करने की कोशिश कर रहे हैं, जैसे कहीं थूक कर, कहीं मूत्र कर।

उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि कुंभ से पहले यह तय करना होगा कि कौन जूस बेचेगा और कौन खाना खिलाएगा। अगर कुंभ में भी इस तरह के कृत्य सामने आए तो सनातनी चुप नहीं बैठेंगे और ऐसे लोगों को नागा संन्यासी दंडित करेंगे।

श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने श्री पंचदशनाम जूना अखाड़े की ओर से निकाली गई छड़ी यात्रा को पूजन के बाद हरकी पैड़ी से रवाना करते हुए कहा कि हाल ही में कई जगहों से फोटो और वीडियो सामने आए हैं, जिनमें गैर हिंदू किस प्रकार से जिहाद चला रहे हैं।

मसूरी और अन्य स्थानों के वायरल वीडियो का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि यदि इस तरह का कृत्य किया जा रहा है और मुस्लिम समुदाय के मौलाना चुप्पी साधे हुए हैं, तो यह चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि हमारे मंदिरों में ईश्वर अल्लाह तेरों नाम का भजन सुबह-शाम गाया जाता है, लेकिन किसी मस्जिद से सामाजिक सौहार्द का ऐसा भजन कभी सुनाई नहीं देता।

श्रीमहंत ने स्पष्ट किया कि यदि कोई हरकत की जाती है, तो उसे नागा संन्यासी देखेंगे, और वे उसे सबक सिखाने के साथ ही दंड देने के भी अधिकारी होंगे। यह बयान कुंभ मेला की तैयारी के संदर्भ में विशेष महत्व रखता है, जहाँ धार्मिक सहिष्णुता और सांस्कृतिक संवेदनशीलता को प्राथमिकता दी जानी चाहिए।

#AkhilBharatiyaAkharaParishad #KumbhMela #Prohibition #NonHindus #SanatanCulture #Security #Religious #Tolerance #NagaSannyasis #ViralVideos #Jihad #CulturalSensitivity

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here