देहरादून: उत्तराखंड में बिजली चोरी पर अब और सख्ती बढ़ाई जाएगी। उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) के प्रबंध निदेशक (एमडी) ने अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं कि बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए जाएं और बकाएदारों के खिलाफ नोटिस जारी किए जाएं।
हर साल लाइन लॉस के कारण ऊर्जा निगम को करीब 900 करोड़ रुपये का नुकसान होता है, जिससे राज्य के बिजली आपूर्ति व्यवस्था पर भारी दबाव पड़ता है। यूपीसीएल ने इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए बिजली चोरी और बिल न चुकाने वालों के खिलाफ कार्रवाई तेज करने का निर्णय लिया है।
एमडी ने निर्देश दिए हैं कि ऐसे उपभोक्ताओं के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए जो बिजली के बिल का भुगतान नहीं कर रहे हैं। इसके अलावा, जिन उपभोक्ताओं ने बकाया जमा नहीं किया, उनके कनेक्शन काटे जाएंगे और उनका सामान जब्त किया जाएगा।