
अजब हरकत! नशे में ड्राइवर ने खाली बस दौड़ाई गोपेश्वर से ऋषिकेश तक


देहरादून : उत्तराखंड परिवहन निगम का एक बस चालक शराब के नशे में धुत होकर गोपेश्वर से ऋषिकेश तक खाली बस लेकर पहुंच गया। यह हैरान करने वाली घटना उस वक्त सामने आई जब परिचालक ने निगम अधिकारियों को पूरे मामले की जानकारी दी। घटना के बाद निगम मुख्यालय ने आर्थिक नुकसान और अनुशासनहीनता को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं।