Home crime भाजपा कार्यकर्ता के बगीचे से बरामद हुई चोरी की लकड़ी, एक वन...

भाजपा कार्यकर्ता के बगीचे से बरामद हुई चोरी की लकड़ी, एक वन रक्षक निलंबित।

0
10

नैनीताल/हल्द्वानी – चोरगलिया इलाके के नयागांव कटान में भाजपा कार्यकर्ता के बगीचे से वन विभाग की टीम ने 10 गिल्टे लकड़ी बरामद की हैं। इस घटना के बाद जब जांच शुरू की गई, तो मामला उलझते हुए वन विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों तक पहुंच गया। जानकारी के अनुसार, भाजपा से जुड़े कार्यकर्ता प्रकाश चंद्र बेलवाल ने आरोप लगाया कि डिप्टी रेंजर और वन रक्षक उनके बगीचे में सागौन की कटी हुई लकड़ी रख गए थे।

प्रारंभिक जांच में वन विभाग के कर्मचारी हुए निलंबित

प्रकाश चंद्र बेलवाल ने बताया कि उनका बगीचा चोरगलिया के नयागांव कटान में स्थित है, जहां कुछ मजदूर रहते हैं। बेलवाल, जो कि भाजपा से जुड़े हुए हैं, एक किसान सेवा सहकारी समिति के निवर्तमान अध्यक्ष भी हैं। मंगलवार शाम को जौलसाजा रेंजर सुनील शर्मा और नंधौर रेंजर भूपाल सिंह मेहता की अगुवाई में वन विभाग की टीम ने वहां छापेमारी की। टीम को सूचना मिली थी कि बेलवाल ने अपने बगीचे में चोरी से कटी हुई लकड़ी छिपा रखी है।

चापेमारी के दौरान 10 गिल्टे सागौन की लकड़ी ढके हुए पाए गए। प्रारंभिक जांच में यह लकड़ी पांच महीने पुरानी प्रतीत हुई। इसके बाद वन विभाग ने प्रकाश चंद्र के खिलाफ वन अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया। इस मामले की जांच आगे बढ़ी और विभाग ने एक वन रक्षक को निलंबित कर दिया।

भा.ज.पा. का बयान और कार्यकर्ता की सफाई

भा.ज.पा. मंडल अध्यक्ष मुकेश बेलवाल ने इस मामले में कहा कि प्रकाश चंद्र पार्टी में सिर्फ सदस्य के रूप में जुड़े हैं और उनका कोई महत्वपूर्ण दायित्व नहीं है, इसलिए उन्हें सक्रिय कार्यकर्ता नहीं माना जा सकता। वहीं, प्रकाश चंद्र ने पार्टी से किसी भी प्रकार के संबंध से इंकार किया और इस मुद्दे को व्यक्तिगत विवाद बताया।

#ChorgaliyaNews #BJPWorker #WoodSmuggling #ForestDepartment #IllegalWood #Investigation #SuspendedForestStaff #SagonWood #ForestAct #ChhattisgarhNews #BJPNews #PoliticalScandal

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here