देहरादून – उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने तेलंगाना के हैदराबाद से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिन पर तीन करोड़ रुपए की साइबर ठगी का आरोप है। आरोपियों ने स्टॉक ट्रेडिंग और आईपीओ में निवेश के नाम पर एक व्यक्ति से यह रकम ठगी थी।
राजपुर थाना क्षेत्र के एक निवासी ने सितंबर 2024 में साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन देहरादून में शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़ित ने बताया कि उसे विभिन्न मोबाइल नंबरों से संपर्क किया गया और व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा गया, जहां उसे स्टॉक ट्रेडिंग में निवेश करने का लालच दिया गया। पीड़ित को विश्वास में लेकर एक लिंक के माध्यम से एक वेबसाइट और ऐप पर खाता खोला गया और दस्तावेज़ों की फोटोकॉपी ली गई।
आरोपियों ने दावा किया कि स्टॉक ट्रेडिंग से उसे अच्छे मुनाफे की उम्मीद है, जिससे पीड़ित ने और अधिक निवेश किया। बाद में आरोपियों ने उसे आईपीओ में निवेश करने का सुझाव दिया। लेकिन जब पीड़ित ने पैसे निकालने की कोशिश की, तो आरोपियों ने कहा कि उसका खाता माइनस में चला गया है और उसे और पैसे जमा करने होंगे। पीड़ित ने आगे निवेश से इनकार किया, लेकिन तब तक उसे 2,81,77,028 रुपए का नुकसान हो चुका था।
इस मामले में शिकायत के बाद एसटीएफ ने जांच शुरू की और पाया कि आरोपियों ने ठगी की रकम विभिन्न बैंक खातों में ट्रांसफर की थी, जिनमें फर्जी मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड थे। पुलिस ने हैदराबाद जाकर दो आरोपियों, सय्यद मन्नान और सय्यद अज़हर हुसैन, को गिरफ्तार किया। उनके पास से तीन मोबाइल फोन, चार एटीएम कार्ड और एक क्रेडिट कार्ड बरामद हुआ।
एसटीएफ के एसएसपी नवनीत भुल्लर ने बताया कि इस मामले में एक अन्य आरोपी की जानकारी भी मिली है, जो फिलहाल हरियाणा के बसोली जेल में निरुद्ध है। जल्द ही उसे उत्तराखंड लाया जाएगा।
#CyberCrime #Dehradun #STF #StockTradingFraud #InvestmentScam #Telangana #CyberFraud #BankAccount #IPO #CyberPolice #Fraudsters