उत्तराखंड एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई, फ़र्ज़ी लाइसेंस बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, एक आरोपी गिरफ्तार

देहरादून : उत्तराखंड एसटीएफ ने फर्जी शस्त्र लाइसेंस बनाने वाले गिरोह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से एक अवैध पिस्टल, पांच जिंदा कारतूस और एक फर्जी शस्त्र लाइसेंस बरामद किया गया है। इस कार्रवाई से उत्तर प्रदेश, हरियाणा और उत्तराखंड तक फैले अंतर्राज्यीय नेटवर्क का खुलासा हुआ है।

फ़र्ज़ी शस्त्र लाइसेंस बनाने वालों के खिलाफ उत्तराखंड एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई

दरअसल, गैंगस्टर और अवैध हथियारों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के चलते शुक्रवार को ये कार्रवाई की गई। पुलिस महानिरीक्षक एसटीएफ नीलेश आनंद भरणे के निर्देशों पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर के नेतृत्व में, पुलिस उपाधीक्षक आर.बी. चमोला के पर्यवेक्षण में एक विशेष टीम का गठन किया गया था।

फ़र्ज़ी लाइसेंस बना कर उत्तराखंड में ट्रांसफर कराए जा रहे

एसटीएफ को इनपुट मिला कि कुछ लोग बाहरी राज्यों से फर्जी शस्त्र लाइसेंस बनवाकर उन्हें उत्तराखंड की शस्त्र पंजिका में दर्ज करा रहे हैं। सूचना के आधार पर जांच शुरू की गई, जिसमें सामने आया कि एक शस्त्र लाइसेंस को सिरसा से मेरठ और फिर देहरादून स्थानांतरित दिखाया गया है। जब सिरसा जिलाधिकारी कार्यालय से पुष्टि की गई, तो पता चला कि ये लाइसेंस वहां से कभी जारी ही नहीं हुआ था।

आरोपी को गिरफ्तार कर गिरोह की तलाश

जानकारी कन्फर्म होने के बाद एसटीएफ टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मनोज सिंह को थाना प्रेमनगर क्षेत्र के केहरी गांव से गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ थाना प्रेमनगर, देहरादून में धोखाधड़ी, जालसाजी और आर्म्स एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। एसटीएफ अब इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुटी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here