कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने विधानसभा अध्यक्ष को भेजा पत्र, राजेन्द्र भंडारी की सदस्यता समाप्त करने की अपील।

देहरादून – कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करन महारा बद्रीनाथ विधायक राजेन्द्र भण्डारी के बीजेपी में शामिल होते ही एक्टिव हो गए। उन्होंने तत्काल विधानसभा अध्यक्ष को एक पत्र भेजा जिसमे बद्रीनाथ विधायक की सदस्यता समाप्त करने की बात कही।

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने पत्र में कहा कि राजेन्द्र भण्डारी विधायक विधानसभा क्षेत्र बद्रीनाथ ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी से दिनांक 17 मार्च 2024 को अपना त्याग पत्र दिया है। (त्याग पत्र की प्रति संलग्न है) भण्डारी का त्याग पत्र पार्टी द्वारा स्वीकार कर लिया गया है, साथ ही भण्डारी ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है। (प्रमाण संलग्न है) चूकिं विधायक भण्डारी कांग्रेस पार्टी के चुनाव चिन्ह पर निर्वाचित हुए हैं दल-बदल विरोधी कानून के अन्तर्गत पार्टी से त्याग पत्र देने के उपरान्त किसी भी विधायक की सदस्यता स्वतः ही सामप्त मानी जाती है। कृपया दल-बदल कानून के अन्तर्गत राजेन्द्र भण्डारी विधायक बद्रीनाथ को विधानसभा की सदस्यता से अयोग्य घोषित करते हुए सदस्यता समाप्त करने का कष्ट करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here