राज्य सरकार का बड़ा फैसला, फायर वॉचर को मिलेगा अब दस लाख रुपये तक के इंश्योरेंस कवर…

देहरादून – जंगल की आग के नियंत्रण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले फायर वॉचर अब दस लाख रुपये तक के इंश्योरेंस कवर का लाभ उठाएंगे। यह फैसला राज्य सरकार ने लिया है, जिससे इन वीर जवानों की सुरक्षा और उनके योगदान को सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा, राज्य ने वनाग्नि नियंत्रण के लिए पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय से चार अरब रुपये की मदद मांगी है, और इस प्रस्ताव पर मंत्रालय में 18 मार्च को बैठक आयोजित की जाएगी।

वन महकमा और फायर वॉचर का योगदान

हर साल फायर सीजन के दौरान, वन महकमा औसतन 4500 फायर वॉचर को जंगलों में तैनात करता है। ये वॉचर जंगलों में आग के फैलने से पहले उसे नियंत्रित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। पहले इन फायर वॉचरों का इंश्योरेंस पांच लाख रुपये तक था, लेकिन अब इसे बढ़ाकर दस लाख रुपये किया गया है, ताकि उनकी सुरक्षा और उनके योगदान को बेहतर तरीके से माना जा सके।

पिछले साल की भयंकर आग और राज्य सरकार की पहल

पिछले साल, राज्य के जंगलों में भीषण आग ने कई लोगों की जान ली थी। इसे देखते हुए वन विभाग ने जंगलों में आग की रोकथाम और नियंत्रण के लिए संसाधन जुटाने के साथ-साथ अन्य उपायों के लिए पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय को एक पांच साल की कार्ययोजना भेजी थी, जिसमें चार अरब रुपये की सहायता की मांग की गई थी। अब मंत्रालय में जल्द ही इस पर निर्णय लिया जा सकता है।

#ForestFire #FireWatchers #Dehradun #Insurance #ForestFireControl #EnvironmentalProtection #FireSeason #Wildlife #GovernmentInitiative

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here