एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने संदिग्ध के फरार होने के मामले में की बड़ी कार्रवाई, चौकी इंचार्ज समेत तीन पुलिसकर्मी निलंबित।

नैनीताल/हल्द्वानी – हाल ही में हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र के आरटीओ पुलिस चौकी से एक संदिग्ध के फरार होने के मामले में एसएसपी नैनीताल प्रह्लाद नारायण मीणा ने कड़ा कदम उठाया है। एसएसपी ने लापरवाही बरतने वाले आरटीओ पुलिस चौकी इंचार्ज समेत तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। इस मामले में पुलिस टीमें संदिग्ध की तलाश में जुटी हुई हैं।

बीते दिन, आरटीओ पुलिस चौकी में हिरासत में लिए गए संदिग्ध प्रेम पाल ने शौचालय जाने की अनुमति मिलने पर मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया। प्रेम पाल को पुलिस ने कुछ महीने पहले हल्द्वानी में एक बड़े व्यापारी के घर हुई चोरी के मामले में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। आरोपी को भारत-नेपाल सीमा से गिरफ्तार किया गया था।

एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने आरटीओ चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक बलवंत सिंह, अपर उप निरीक्षक सुमित कुमार और कांस्टेबल मनीष कुमार को निलंबित कर दिया है। साथ ही उन्होंने कड़ी चेतावनी दी कि भविष्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही या अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

साथ ही, एसएसपी ने पुलिसकर्मियों को अपनी जिम्मेदारी पूरी जिम्मेदारी से निभाने की बात कही और निर्देश दिए कि किसी भी परिस्थिति में तत्परता से कार्य किया जाए।

कुछ महीने पहले हल्द्वानी में एक बड़े व्यापारी के घर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था, जिसमें महिला नौकरानी और उसके गिरोह द्वारा लूट की गई थी। पुलिस लगातार इस मामले में जांच कर रही है, हालांकि अब तक इस घटना का खुलासा नहीं हुआ है।

इस घटना ने पुलिस विभाग में हड़कंप मचा दिया है, और अब पुलिस संदिग्ध के पकड़े जाने के लिए जगह-जगह दबिश दे रही है।

#HaldwaniNews #SSPNainital #PoliceAction #SuspiciousEscape #RTOPoliceStation #NainitalPolice #SuspiciousPerson #HaldwaniCrime #UttarakhandPolice #PoliceDiscipline #NainitalSSP #HaldwaniUpdates #PoliceSuspended

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here