नैनीताल – एसएसपी प्रहलाद मीणा की दिशा-निर्देशों में मुक्तेश्वर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 01 किलो 643 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है, जो इस तस्करी में संलिप्त थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से विभिन्न वजन के पैकेटों में चरस बरामद की।
गिरफ्तारी:
1. नितिन सिंह (पुत्र जीवन सिंह लोधियाल), निवासी ग्राम लोध, थाना मुक्तेश्वर, उम्र 21 वर्ष
2. हरिश्चंद्र (पुत्र नरेंद्र लाल), निवासी हरि नगर अकसोड, थाना मुक्तेश्वर, उम्र 21 वर्ष
3. रोहित कुमार (पुत्र राजेंद्र प्रसाद), निवासी हरी नगर अकसोडा, मुक्तेश्वर, उम्र 23 वर्ष
बरामदगी:
- 792.5 ग्राम
- 403 ग्राम
- 447.5 ग्राम
कुल 01 किलो 643 ग्राम चरस
पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और तस्करी से जुड़े अन्य तत्वों का भी पता लगाने के लिए जांच जारी है। इस सफलता के बाद एसएसपी प्रहलाद मीणा ने नशे के कारोबार के खिलाफ पुलिस की मुहिम को और तेज करने का संकल्प लिया है।
#Arrest #DrugTrafficking #Mukteshwar #PrahladMeena #Nainital #CharasSeizure #PoliceAction #AgainstDrugs