उधम सिंह नगर – उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले में एसएसपी मणिकांत मिश्रा की पुलिस ने मुख्यमंत्री के विजन को साकार करते हुए नशे के खिलाफ बड़ा कदम उठाया है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने कहा कि “उत्तराखंड के युवाओं की रक्त वाहिनियों में नशा नहीं, बल्कि जोश होना चाहिए।” उन्होंने यह भी बताया कि राज्य में हमेशा से युवाओं की संख्या सेना में जाने के मामले में सबसे अधिक रही है, और यह समाज के समग्र विकास के लिए अहम है।
उन्होंने यह भी बताया कि राज्य में ड्रग्स के सौदागरों पर लगातार कड़ी कार्रवाई की जा रही है। हाल ही में, पुलिस ने नशे के कारोबार में लिप्त 13 अभियुक्तों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। इन आरोपियों में 06 नशा तस्कर शामिल थे, जिनके कब्जे से 20 ग्राम स्मैक और 03 मोटरसाइकिलें बरामद की गईं। इसके अलावा, 07 लोग स्मैक का सेवन करते हुए पकड़े गए। इस कार्रवाई से ड्रग्स के व्यापारियों और तस्करों को एक और बड़ा झटका लगा है।
मणिकांत मिश्रा ने यह भी कहा, “समाज के समग्र विकास के लिए युवा एक मजबूत आधार स्तंभ होते हैं और उनका सही मार्गदर्शन ही प्रदेश को आगे ले जाएगा।”
#Uttarakhand #YouthEmpowerment #DrugFreeUttarakhand #MissionSuccess #ManikantMishra #SSPUdhamSinghNagar #NashaMuktUttarakhand #AntiDrugCampaign #YouthDevelopment #PoliceAction