ऊधम सिंह नगर – एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देशन में ऊधम सिंह नगर पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) और रुद्रपुर पुलिस ने मिलकर एक बड़ी सफलता प्राप्त की है। दोनों टीमों ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए लगभग 32 लाख रुपये मूल्य की 104.95 ग्राम स्मैक के साथ एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार, तस्कर के पास से प्राप्त स्मैक की बरामदगी इलाके में नशे की तस्करी पर कड़ा प्रहार साबित होगी। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने इस कार्रवाई की सराहना की और कहा कि नशे के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी।
#NashaTerror #DrugSmuggling #UdhamsinghNagarPolice #AntinarcoticsTaskForce #SSPManikantMishra #RudrapurPolice #DrugBust #FightAgainstDrugs