नशे के खिलाफ एसएसपी मणिकांत मिश्रा की कड़ी कार्रवाई, स्मैक तस्कर को मुठभेड़ में किया गिरफ्तार…

उधम सिंह नगर – मुख्यमंत्री के “नशा मुक्त देवभूमि” अभियान के तहत पुलिस प्रशासन ने नशे के खिलाफ अपनी मुहिम को और तेज कर दिया है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस ने नशे के सौदागरों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए एक बड़ी कार्रवाई की है।

थाना नानकमत्ता क्षेत्र में पुलिस ने एक शातिर नशा तस्कर को गिरफ्तार किया, जिसके पास से 140 ग्राम स्मैक बरामद की गई। यह कार्रवाई पुलिस मुठभेड़ के बाद हुई, जिसमें अभियुक्त कुलविंदर सिंह उर्फ किदूं, जो कि ग्राम पसैनी का निवासी है, पुलिस के साथ मुठभेड़ में घायल हो गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और उसके दोनों पैरों में गोली लगी है।

इस गिरफ्तारी से जुड़े अन्य पहलुओं को लेकर एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने सरकारी अस्पताल जाकर जानकारी ली और पूरे मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय बाजार में बरामद की गई स्मैक की कीमत लगभग पांच लाख रुपये है।

अभियुक्त कुलविंदर सिंह उर्फ किदूं एक आदतन नशा तस्कर है और इससे पहले भी वह थाना सितारगंज में स्मैक तस्करी और थाना नानकमत्ता में वन तस्करी के मामलों में जेल जा चुका है। पुलिस उसके आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है और उसके अन्य आपराधिक गतिविधियों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

गिरफ्तार किए गए तस्कर से 140 ग्राम स्मैक के अलावा एक तमंचा और कारतूस भी बरामद किए गए हैं। एसएसपी मणिकांत मिश्रा की पुलिस इस कार्रवाई के जरिए नशे के खिलाफ अपनी मुहिम को और सशक्त बना रही है और राज्य को नशा मुक्त बनाने के लिए पूरी तरह से संकल्पबद्ध है।

#NashaMuktDevBhumi #NashaFreeUttarakhand #DrugBust #PoliceAction #UdhamsinghNagar #SSPManikantMishra #SmackSeized #CrimePrevention #DrugTrafficking #FightAgainstDrugs #SafeState

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here