देहरादून/ऋषिकेश – ऋषिकेश एम्स से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि पुलिस की गाड़ी मरीजों के बीच इमरजेंसी वार्ड में घुस गई। दरअसल एम्स में एक महिला डॉक्टर से छेड़छाड़ के बाद हंगामा हो गया, जिसकी शिकायत मिलने पर पुलिस अस्पताल पहुंची थी।
महिला डॉक्टर के साथ छेड़छाड़ के आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस गाड़ी लेकर हॉस्पिटल के इमरजेंसी वार्ड में दाखिल हो गई। अस्पताल के वार्ड में मरीजों के बीच आनन फानन में पुलिस की गाड़ी पहुंचने से कुछ देर अफरा तफरी का माहौल हों गया। पुलिस की गाड़ी का अस्पताल की इमरजेंसी में घुसने का यह वीडियो अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।
वहीँ आज एम्स अस्पताल की चौथी मंजिल पर गाड़ी ले जाने के प्रकरण में एसएसपी देहरादून अजय सिंह आज खुद जांच के लिए एम्स ऋषिकेश पहुंचे। जहां एसएसपी ने डायरेक्टर एम्स और सिक्योरिटी इंचार्ज के साथ प्रकरण को लेकर बैठक की। एसएससी देहरादून ने घटनाक्रम स्थल का निरीक्षण किया।
प्राथमिक जानकारी में जो तथ्य प्रकाश में आए उनमें दिखाई जा रही वीडियो इमरजेंसी वार्ड की न होकर मरीजों के Admission से पूर्व उनके रुकने के लिए बनाई गई Waiting Gallery की होना ज्ञात हुआ।
प्राथमिक जानकारी में छेड़खानी की आरोपी अभियुक्त को उक्त परिस्थितियों में बाहर निकालने के लिए Security Officer द्वारा ही उक्त Emergency रास्ते का प्रयोग करने के संबंध में Guide किया जाना आया प्रकाश में।