एसएसपी देहरादून ने दो बहादुर बच्चों को किया सम्मानित, आग की चपेट में आई महिला को बचाया

देहरादून: अदम्य साहस और सूझबूझ का परिचय देते हुए एक महिला की जान बचाने वाले दो बच्चों को एसएसपी अजय सिंह ने सम्मानित किया है। दोनों बच्चों ने डालनवाला क्षेत्र में एक महिला की जैकेट में आग लगने की घटना को अपनी सूझबूझ से काबू किया था। जिससे महिला की जान बच सकी।

एसएसपी देहरादून ने दो बहदुर बच्चों को किया सम्मानित

दरअसल, देहरादून के डालनवाला क्षेत्र में एक ऑफिस के बाहर जल रहे दिए के पास बैठी महिला की जैकेट में अचानक आग लग गई थी। इसी बीच, वहां से गुजर रहे दो बच्चों ने स्थिति की गंभीरता को तुरंत समझा और बिना समय गंवाए साहसिक कदम उठाते हुए आग पर काबू पाया। उनकी त्वरित प्रतिक्रिया के चलते महिला की जान बच सकी। इसके बाद, पुलिस कार्यालय में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में एसएसपी अजय सिंह ने दोनों बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर उनके साहसिक प्रयासों की सराहना की और आगे भी समाज सेवा के लिए प्रेरित किया।

बता दें कि, ये घटना 21 दिसंबर की शाम डालनवाला क्षेत्र के मोहनी रोड की है। जानकारी के मुताबिक, घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर दो छात्र अपने घर से बाहर बैडमिंटन खेलने के लिए निकले थे। तभी उन्होंने पास ही एक महिला को तेज़ी से चीखते और रोते हुए देखा, जिसकी पीठ में आग लगी हुई थी। दरअसल, महिला ऑफिस के बाहर जल रहे दिए के पास बैठी थी, जिससे उसकी जैकेट ने आग पकड़ ली। उस समय मौके पर उन दोनों बच्चों के अलावा कोई और मौजूद नहीं था, जिससे स्थिति और भी गंभीर हो गई थी।

आग की चपेट में आई महिला को बचाया

ऐसे में दोनों बच्चों ने बिना घबराहट के तुरंत मदद करना शुरू किया। कक्षा 10 के छात्र, 15 वर्षीय प्रणवत सिंह, निवासी मोहनी रोड डालनवाला ने अपनी जैकेट की मदद से आग को ढककर बुझाने का प्रयास किया। वहीं, कक्षा 6 के 10 वर्षीय छात्र दिवजोत सिंह ने तुरंत पानी लाकर आग बुझाने में सहायता की। दोनों की समझदारी और साहस के कारण आग को फैलने से पहले ही नियंत्रित कर लिया गया और महिला को सुरक्षित बचा लिया गया।

दोनों बच्चों की समय पर की गई पहल एक बड़ी अनहोनी को टालने में सफल रही। यह घटना आपात परिस्थितियों में जागरूकता, त्वरित निर्णय और बुनियादी जीवन-रक्षक ज्ञान के महत्व को दर्शाती है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि इस साहसिक कार्य का संज्ञान लेते हुए पुलिस कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान दोनों बहादुर बच्चों को सम्मानित किया गया। उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया और भविष्य में भी इसी प्रकार जरूरतमंदों की सहायता के लिए सदैव आगे रहने का संदेश दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here