बुजुर्ग व्यक्ति की हत्या में फरार चल रहे दंपति पर एसएसपी देहरादून ने 25-25 हजार रुपए का ईनाम किया घोषित…

देहरादून – पटेलनगर क्षेत्र से गुमशुदा बुजुर्ग व्यक्ति की हत्या के मामले में फरार चल रहे दंपति पर एसएसपी देहरादून ने 25-25 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया है। ये दंपति हिमांशु चौधरी और उसकी पत्नी गीता हत्या के मुख्य आरोपी हैं और घटना के बाद से फरार चल रहे हैं।

पूर्व में पुलिस ने 02 अन्य अभियुक्तों अजय कुमार और धनराज चावला को गिरफ्तार किया था। दोनों अभियुक्त हत्या की साजिश में शामिल थे और इन्हें सहारनपुर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था।

मुख्य आरोपी हिमांशु चौधरी और उसकी पत्नी गीता की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम लगातार गैर राज्यों में दबिश दे रही है। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने फरार दंपति की गिरफ्तारी पर 25-25 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया है।

विवरण ईनामी अभियुक्त:

  1. हिमांशु चौधरी पुत्र सतीश, निवासी: नई बस्ती, सुनहरा रोड, रूडकी, जनपद हरिद्वार
  2. गीता चौधरी पत्नी हिमांशु, निवासी: उपरोक्त, मायका – मौहल्ला कायस्थ वाडा, देवबंद, जिला सहारनपुर, उत्तर प्रदेश, हाल – किशन नगर एक्सटेंशन, सिरमोर मार्ग, देहरादून

#DehradunPolice #HimanshuChaudhary #GeetaChaudhary #MurderCase #DehradunNews #SSPDehradun #CrimeNews #FugitiveCouple #PoliceReward #Patelnagar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here