श्रीनगर: नैथाना पुल से युवक ने अलकनंदा में लगाई छलांग, SDRF की तलाश जारी, परिवार में मचा कोहराम

युवक ने अलकनंदा में लगाई छलांग, SDRF की तलाश जारीश्रीनगर: सोमवार सुबह श्रीनगर शहर एक दर्दनाक हादसे का गवाह बना। सुबह करीब 8:30 बजे, एक 35 वर्षीय युवक ने अलकनंदा नदी पर बने नैथाना पुल से छलांग लगा दी। घटना के वक्त मौके पर मौजूद लोगों ने जैसे ही यह दृश्य देखा, उन्होंने तुरंत पुलिस और एसडीआरएफ को सूचना दी।

कुछ ही देर में पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और युवक की तलाश शुरू कर दी गई। लेकिन नदी का तेज बहाव और ऊंचा जलस्तर तलाशी अभियान में बड़ी चुनौती बन रहा है।

युवक की पहचान अनिल रावत के रूप में हुई

प्रारंभिक जांच में युवक की पहचान अनिल रावत पुत्र बलवीर रावत, निवासी ग्राम सुपाणा, चौरास (थाना कीर्तिनगर, टिहरी गढ़वाल) के रूप में हुई है। अनिल श्रीनगर में एक यूटिलिटी वाहन चालक के रूप में काम करता था।

घटना की जानकारी मिलते ही अनिल के परिजनों को सूचना दे दी गई है। घर में मातम पसरा है और परिजन इस हादसे से पूरी तरह टूट चुके हैं।

SDRF कर रही रेस्क्यू, अब तक सुराग नहीं

एसडीआरएफ की गोताखोर टीम नदी के संभावित हिस्सों में तलाश कर रही है, लेकिन अब तक युवक का कोई सुराग नहीं लग पाया है। नदी का बहाव इतना तेज है कि खोजबीन में लगातार दिक्कतें आ रही हैं।

श्रीनगर कोतवाल जयपाल नेगी ने बताया कि हमें सुबह सूचना मिली थी कि एक युवक ने नैथाना पुल से छलांग लगाई है। टीम ने तुरंत पहुंचकर रेस्क्यू शुरू किया। युवक की पहचान हो चुकी है और परिवार को सूचित कर दिया गया है।

जांच में जुटी है पुलिस

पुलिस अब प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ कर रही है और पुल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है ताकि घटना के पीछे की वजह साफ हो सके। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कहीं युवक मानसिक तनाव या पारिवारिक परेशानी से तो नहीं जूझ रहा था।

पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना

गौरतलब है कि फरवरी 2024 में भी इसी तरह की एक घटना सामने आई थी जब एक युवक ने अपनी मां और जीजा के सामने अलकनंदा नदी में छलांग लगा दी थी। उस समय भी युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं बताई गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here