सपा सांसद जियाउर रहमान बर्क की बढ़ीं मुश्किलें, कल कटा था बिजली कनेक्शन आज अवैध कब्जे पर चला बुलडोजर…

0
4

संभल – उत्तर प्रदेश के संभल से समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद जियाउर रहमान बर्क की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। कल उनके आवास की बिजली आपूर्ति काट दी गई थी और आज उनके घर के बाहर बनी अवैध सीढ़ियां तोड़ी गई हैं। सपा सांसद के घर की नाली पर बने स्लैब को भी बुलडोजर से ध्वस्त किया गया है। यह कार्रवाई नगर पालिका परिषद और पुलिस प्रशासन की देखरेख में चलाए जा रहे अतिक्रमण हटाने के अभियान के तहत की गई है।

सूत्रों के अनुसार, पिछले एक हफ्ते से क्षेत्र में बुलडोजर का इस्तेमाल कर अतिक्रमण हटाने का काम किया जा रहा है। आज सपा सांसद के घर के बाहर बनी अवैध सीढ़ियों को तोड़ा गया। हालांकि, इस दौरान किसी भी तरह की पुलिस फोर्स को तैनात नहीं किया गया था।

सांसद पर बिजली चोरी का आरोप

इस बीच, बिजली विभाग ने सांसद जियाउर रहमान बर्क पर बिजली चोरी का आरोप लगाते हुए 1.91 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। इसके अलावा, उनके आवास की बिजली आपूर्ति भी काट दी गई है। बिजली विभाग के अधिकारियों ने दावा किया है कि सांसद के घर के मीटर में छेड़छाड़ की गई थी, जिससे बिजली चोरी की घटना सामने आई है। इस मामले में बर्क के खिलाफ विद्युत अधिनियम, 2003 की धारा 135 के तहत पुलिस में शिकायत दर्ज की गई है।

इसके अलावा, सांसद के पिता ममलूकुर रहमान बर्क के खिलाफ भी दीप सराय इलाके में सरकारी अधिकारियों को धमकाने का मामला दर्ज किया गया है।

#SamajwadiParty #ZiaurRehmanBark #IllegalEncroachment #ElectricityTheft #BulldozerAction #Sambhal #UttarPradeshNews

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here