
उत्तराखंड में जल्द ही चारधाम में वीआईपी दर्शनों के लिए एसओपी बनने जा रही है। बीकेटीसी जल्द ही एक एसओपी बनाएगी ताकि वीआईपी भी सुगमता से भगवान के दर्शन कर सकें और आम जनता को भी कोई कष्ट ना हो।
चारधाम में VIP दर्शन के लिए जल्द बनेगी एसओपी
बीकेटीसी के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने हाल ही में सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। जिसके बाद उन्होंने चारधाम में वीआईपी दर्शन को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा है कि चारधाम में वीआईपी दर्शन के संबंध में बीकेटीसी जल्द ही एक एसओपी बनाएगी। जिस से दर्शन करने में ना ही वीआईपी को परेशानी हो और ना ही आम जनता इस से प्रभावित हो। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि धामों की पौराणिकता, परंपरा और पहचान को हर हाल में बनाए रखा जाएगा।
केदारसभा की आपत्ति पर कही ये बात
हेमंत द्विवेदी ने उन्हें लेकर केदारसभा की आपत्ति पर कहा कि बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप में मंदिर प्रांगण में अंग वस्त्र पहनाकर स्वागत किया। जबकि उनके तीर्थ पुरोहितों ने ही गर्भ गृह में पूजा और अनुष्ठान कराया। उन्होंने कहा कि जब उन्होंने कार्यभार संभाला था तब चारधाम यात्रा शुरू हो गई थी।
इसलिए वीआईपी मूवमेंट को लेकर खास व्यवस्था नहीं बन पाई थी। लेकिन अब प्रोटोकाल को सही बनाया जाएगा। ताकि अगली बार यात्रा शुरू होने आम लोगों को दिक्कत ना हो पाए। उन्होंने कहा कि इसको लेकर ठोस रणनीति बनाई जाएगी इसी सिलसिले में उन्होंने सीएम धामी से भी मुलाकात की थी।