सॉन्ग बांध परियोजना: विस्थापित परिवारों के लिए सरकार ने जमीन का किया चयन, पुनर्वास के लिए मिली जमीन।

देहरादून – सिंचाई विभाग के प्रमुख अभियंता सुभाष चंद्र ने बताया है कि सॉन्ग बांध परियोजना के तहत 30 परिवारों का पुनर्वास किया जाएगा। इन परिवारों के लिए रानी पोखरी में रेशम विभाग की भूमि को तलाश लिया गया है। इसके साथ ही यह भूमि विभाग को हस्तांतरित कर दी गई है।

पुनर्विस्थापितों को 200 वर्ग फीट आवासीय भूमि के साथ-साथ आधे एकड़ भूमि का भी आवंटन किया जाएगा। इसके अलावा, 100 से अधिक आंशिक विस्थापितों को साढ़े पांच लाख रुपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी।

सॉन्ग बांध परियोजना के जरिए देहरादून और आसपास के क्षेत्रों में 150 एमएलडी पेयजल आपूर्ति की जाएगी। इसके लिए सॉन्ग नदी पर 5 किलोमीटर लंबी झील बनाई जाएगी। इस झील के निर्माण से सौंधना, घुड़साल और प्लेड गांव के 30 परिवार विस्थापित हो रहे हैं। सॉन्ग बांध परियोजना पर लगभग 2500 करोड़ रुपये की लागत आएगी, जिसमें से राज्य सरकार को केंद्र से 1000 करोड़ रुपये की धनराशि मिल चुकी है।

#SongDamProject #Dehradun #Resettlement #GovernmentInitiative #WaterSupply #DisplacedFamilies #IrrigationDepartment #LandTransfer #FinancialAid #InfrastructureDevelopment #WaterReservoir #SustainableDevelopment

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here