देहरादून – खानपुर विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन के बीच लंबे समय से चल रहे विवाद के समाधान के आसार बनते दिख रहे हैं। किसान नेता राकेश टिकैत ने दोनों पक्षों के बीच बढ़ते तनाव को कम करने के लिए मध्यस्थता का हाथ बढ़ाया है।
राकेश टिकैत की पहल पर एक शांति समझौता तैयार किया गया है, जो दोनों समाजों के बीच विवाद को सुलझाने में मदद करेगा। जानकारी के अनुसार, राकेश टिकैत ने शनिवार को हरिद्वार में रानी देवयानी से मुलाकात करने के बाद, जेल में बंद गुर्जर नेता प्रणव सिंह चैंपियन से भी बातचीत की। इसके बाद वह देहरादून में खानपुर विधायक उमेश कुमार से मिले और दोनों पक्षों के बीच शांति की कोशिश की।
टिकैत ने चैंपियन और उमेश कुमार से अलग-अलग बात की और दोनों को समझाया कि यह राजनीतिक लड़ाई अब समाजों तक पहुँच चुकी है, और इसका समाधान केवल शांति के मार्ग पर चलकर ही हो सकता है।
समझौते के तहत, दोनों पक्षों के 50-50 जिम्मेदार लोग एक बैठक करेंगे, जिसमें सर्व समाज के नेताओं की उपस्थिति होगी। बैठक के फैसले को दोनों पक्ष मानने पर राजी हो गए हैं। टिकैत ने कहा कि यह संघर्ष अब समाज में शांति के लिए सुलझाया जाएगा, और दोनों पक्षों ने इस दिशा में सकारात्मक कदम बढ़ाने का आश्वासन दिया है। साथ ही यह भी कहा गया कि सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की आपत्ति जनक बातें न की जाएं।
#UmeshKumar #PranavSinghChampion #RakeshTikait #KhapurVidhayak #SocialPeace #GurjarLeader #MediatedAgreement #HaridwarMeeting #DoonPeaceTalks #IndianPolitics #SocialHarmony