पिथौरागढ़ – एसओजी और कोतवाली पिथौरागढ़ की टीम ने एक शातिर नशा तस्कर दंपति को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से भारी मात्रा में स्मैक बरामद हुई है। पकड़ी गई स्मैक की कीमत करीब 5 लाख 26 हजार 800 रुपये बताई जा रही है। यह कार्रवाई पुलिस द्वारा चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान की गई।
एसपी रेखा यादव के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति और महिला नशे का कारोबार कर रहे हैं। सीओ गोविंद बल्लभ जोशी के नेतृत्व में एसओजी और पुलिस की टीम ने चेकिंग शुरू की। इस दौरान एक व्यक्ति को देखकर भागते हुए पाया गया, जिसे संदेह होने पर पकड़ लिया गया। उसकी तलाशी लेने पर 13.17 ग्राम स्मैक बरामद हुई। आरोपी की पहचान सूरज भंडारी निवासी कनालीछीना के रूप में हुई। उसके साथ महिला मीनाक्षी भी थी, जिनके पास से 90,150 रुपये भी बरामद हुए। महिला ने स्वीकार किया कि यह रकम स्मैक बेचकर कमाई गई थी।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोतवाली पिथौरागढ़ में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। यह दंपति पहले भी नशा तस्करी के मामलों में शामिल रह चुका है, और सूरज भंडारी पर पहले भी चार मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने यह भी बताया कि पूछताछ की जा रही है कि इन आरोपियों ने स्मैक कहां से प्राप्त की थी।
एसपी रेखा यादव ने बताया कि पुलिस द्वारा ‘ड्रग्स फ्री उत्तराखंड’ अभियान के तहत लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, और इस गिरफ्तारी से नशे के खिलाफ पुलिस की मुहिम को एक और सफलता मिली है।
#NashaTuskari #DrugFreeUttarakhand #PithoragarhPolice #SOGAction #NDPSAct #SmackSeized #CrimeNews #UttarakhandNews #DrugBust #Pithoragarh