Home राज्य उत्तराखण्ड नैनीताल में शुरू हुई बर्फबारी, ठंडी हवाओं के चलते तापमान में आई...

नैनीताल में शुरू हुई बर्फबारी, ठंडी हवाओं के चलते तापमान में आई भारी गिरावट।

नैनीताल –उत्तराखंड के नैनीताल में लंबे इंतजार के बाद हल्का हिमपात देखने को मिला है जबकि ऊपरी पर्वत श्रृंखलाओं में सीजन के तीसरा हिमपात हो रहा है।

नैनीताल के निचले शहरी क्षेत्र में बीती रात से मौसम खराब बना हुआ है। सवेरे से बरसात की हल्की बूंदा बांदी के साथ ही बर्फ की फुहारें(फ्लेक्स)देखने को मिली। हालांकि धरती का तापमान अधिक होने के कारण बर्फ टिक नहीं सकी। ऊपरी क्षेत्रों जैसे नयना पीक, डार्थी पीक, कैमल्स बैक, हिमालय दर्शन, किलबरी, स्नो व्यू, सात नम्बर, जू आदि में थोड़ा ज्यादा बर्फ देखने को मिली। ठंडी हवाओं के चलते तापमान में भारी गिरावट महसूस की गई है। स्थानीय लोगों को सवेरे सवेरे रोजमर्रा के कार्य करने में भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here