शीतकालीन यात्रा को बढ़ावा देने के लिए सरकार की पहल, प्रदेश में जल्द शुरू होगी स्नो लेपर्ड साइटिंग

Snow leopard sightings

उत्तराखंड में शीतकालीन यात्रा को बढ़ावा देने के लिए सरकार नई पहल शुरू करने जा रही है। जिसके तहत प्रदेश में स्नो लेपर्ड साइटिंग, हेली-स्कीइंग और हिमालयन कार रैली को जल्द से जल्द शुरू करने की तैयारी है।

प्रदेश में जल्द शुरू होगी स्नो लेपर्ड साइटिंग

उत्तराखंड में जल्द ही स्नो लेपर्ड साइटिंग शुरू होने जा रही है। शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने के संबंध में सीएम धामी ने बैठक की। इस दौरान अधिकारियों एवं सभी जिलों के जिलाधिकारियों को स्नो लेपर्ड साइटिंग, हेली-स्कीइंग और हिमालयन कार रैली को प्रारंभ करने, आगामी 20 दिसंबर तक केएमवीएन एवं जीएमवीएन की सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने और होटल व्यवसायियों के साथ समन्वय बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए।

snow leopard

बहुत कम दिखाई देता है हिम तेंदुआ 

स्नो लेपर्ड एक दुर्लभ और संरक्षित वन्यजीव है, जो अत्यधिक ठंडे और दुर्गम पहाड़ी क्षेत्रों में रहता है। ये अकेला रहना पसंद करता है इसीलिए बेहद ही कम ही दिखाई देता है। यही कारण है कि इसे देखने के लिए लोगों में उत्सुकता होती है और लोग स्नो लेपर्ड साइटिंग पर जाते हैं।

3,000 से 5,500 मीटर तक की ऊंचाई पर करता है निवास 

आपको बता दें कि दुनिया में हिम तेंदुआ सामान्य रूप से मध्य एशिया और हिमालय के ऊंचाई वाले इलाकों में पाया जाता है। भारत में ये लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश के दुर्गम हिमालयी क्षेत्रों में पाया जाता है। प्रायः स्नो लेपर्ड 3,000 से 5,500 मीटर तक की ऊंचाई पर स्थित बर्फ से ढके और पथरीले पहाड़ों में ही नजर आते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here