नशे की खेप लेकर जा रहे तस्कर ने पुलिस पर किया फायर, जवाबी कार्रवाई में हुआ घायल।

उधम सिंह नगर/नानकमत्ता – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के 2025 तक नशा मुक्त उत्तराखण्ड के लक्ष्य को पूरा करने के लिए उधम सिंह नगर की नानकमत्ता थाना पुलिस पूरी तरह से सक्रिय है। इसी कड़ी में शनिवार रात को नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस का एक बड़ा ऑपरेशन सामने आया। नानकमत्ता पुलिस द्वारा नशे की खेप लेकर जा रहे तस्कर से मुठभेड़ हुई, जिसमें तस्कर पुलिस पर फायरिंग करता हुआ भागने लगा। इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए उसे गोली मार दी, जिससे तस्कर घायल हो गया।

घायल नशा तस्कर की पहचान सुखविंदर सिंह उर्फ बिट्टू के रूप में हुई, जो ग्राम बिसौटा का निवासी है। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के बाद 120 ग्राम अवैध नशे का सामान और एक तमंचा बरामद किया। तस्कर को प्राथमिक उपचार के लिए नानकमत्ता सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया गया, बाद में उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

इस मुठभेड़ की जानकारी मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा भी मौके पर पहुंचे और तस्कर से पूछताछ की। एसएसपी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि नशा तस्करी और पुलिस पर हमले के मामले में पहले भी तस्कर पर कई मामले दर्ज हैं। पुलिस इस मामले में गहराई से जांच कर रही है और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि जिले में नशे का कारोबार किसी भी हाल में बढ़ने न पाए।

#Uttarakhand #NashaMuktUttarakhand #PoliceEncounter #DrugSmuggler #NanakmattaPolice #SSPManikantMishra #CrimePrevention #FightAgainstDrugs #IllegalDrugsSeizure #NashaTaksari #CrimeControl

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here