SMOG से बचने के लिए, जो दिल्ली नहीं कर पाया वो चीन ने कर दिखाया |

 

दिल्ली में स्मॉग की वजह से लोगों को जहरीली हवा में सांस लेना मुश्किल हो रहा है. जैसे दिल्ली में स्थिति हैं वैसे ही स्थिति चीन में भी है. चीन स्मॉग भी भारत की तरह स्मॉग से काफी परेशान है.इसलिए शुद्ध हवा के लिए चीन कुछ न कुछ करता रहता है. चीन ने वो कर दिखाया है जो दिल्ली भी नहीं कर पाया. चीन ने स्मॉग से बचने के लिए तगड़ा जुगाड़ निकाला है और सफलता भी मिली. हालहीं में चीन ने दुनिया का सबसे ऊंचा एयर प्योरिफायर बनाया है. इस प्योरिफायर की 330 फीट ऊंचाई है.

इंस्टीट्यूट ऑफ अर्थ एनवॉर्नमेंट के साइंटिस्ट इस टॉवर का टेस्ट कर रहे हैं. ये टॉवर झियान शहर में लगाया गया है. रिसर्च के हेड काओ जुंजी ने बताया- ”टॉवर के लगने के बाद झियान के 10 किलोमीटर के दायरे में सुधार हुआ और हवा की क्वालिटी अच्छी हो गई है. टॉवर में क्षमता है कि वो 10 मिलियन क्यूबिक मीटर की हवा को ठीक कर सकता है.” उन्होंने कहा कि टॉवर लगने के बाद 1 करोड़ क्यूबिक मीटर हवा साफ हो चुकी है.

ये एयर प्योरिफायर की दिन में बिना बिजली के काम करता है. ग्रीन हाउसेस से इसका इस्तेमाल होता है. इसे बनाने वालों ने 2014 में इसके लिए पैटेंट एप्लीकेशन दी थी. दिल्ली भी स्मॉग से परेशान है. दिल्ली-एनसीआर में स्मॉग से निपटने के लिए अरविंद केजरीवाल सरकार ने पिछले महीने ही एंटी स्मॉग गन टेस्टिंग शुरू की थी. इस गन की कीमत 20 लाख रुपये है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here