उत्तराखंड में स्मार्ट मीटर की शुरुआत, मुख्यमंत्री ने सभी मंत्रियों और अधिकारियों के घरों पर लगाए जाने का दिया आदेश…

देहरादून – उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी मंत्रियों, विधायकों और अधिकारियों के घरों पर स्मार्ट मीटर लगाने के निर्देश दिए हैं। राज्य के प्रमुख सचिव ऊर्जा ने इस संबंध में जानकारी दी कि अब तक 24 हजार उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं।

 

स्मार्ट मीटर को लेकर राजनीतिक विवाद इस कदर बढ़ चुका है कि कांग्रेस और भाजपा के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। किच्छा के कांग्रेस विधायक ने स्मार्ट मीटर तोड़कर अपना विरोध दर्ज किया, जिसके बाद कांग्रेस के कई नेता उनके समर्थन में उतर आए। भाजपा ने भी पलटवार करते हुए कांग्रेस पर आरोप लगाया कि पार्टी का स्मार्ट मीटर विरोधी रवैया बिजली चोरी रोकने में रुकावट डाल रहा है। पार्टी ने यह भी कहा कि हिमाचल प्रदेश और अन्य कांग्रेस शासित राज्यों में भी स्मार्ट मीटर लगाए गए हैं।

भा.ज.पा. के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं और राज्य की आर्थ‍िक स्थिति के लिए जरूरी हैं। उन्होंने विपक्ष के आरोपों को भ्रामक और दुष्प्रचार का हिस्सा बताया। उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर से उपभोक्ताओं को बिजली खपत की जानकारी ऑनलाइन मिल सकेगी, जिससे उपभोक्ताओं को कई सुविधाएं मिलेंगी।

देशभर में लगभग 20 करोड़ स्मार्ट मीटर लगाने की योजना स्वीकृत की गई है और 55 लाख से अधिक स्मार्ट कनेक्शन लगाए जा चुके हैं।

#SmartMeter #UttarakhandPolitics #CongressVsBJP #ElectricityReforms #SmartMeterDebate #PowerConsumption #EnergyReform #UttarakhandNews #ManveerSinghChauhan #ElectricityMeter

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here