SIT ने NH 74 से जुड़े सभी अधिकारियों को किया तलब

उत्तराखंड राज्य के सबसे बड़े घोटाले के मामले में अब SIT की टीम पूरी तरह से जांच में जुटी दिखाई दे रही है।  NH-74 फोरलेन सड़क मुआवजे के मामले में CBI से पहले अब SIT ने सभी से पूछताछ की है।

NH 74 में हुए घपले के मामले में SIT ने जांच कर कुछ अधिकारियों की गिरफ्तारी भी की है। इसके साथ ही चोरी हुई फाइलें भी बरामद हो गयी है। बता दे कि घोटाले के खुलासे के लिए जिले के एसएसपी ने SIT टीम का गठन जांच के लिए किया था।

इस घोटाले में अब तक 2 दर्जन से अधिक तहसील अधिकारी, कर्मचारी, पूर्व में रहे सभी एसएलओ अधिकारी व कर्मचारियों से वीडियो बयान दर्ज कर लिए है। साथ ही कृषक से अकृषक दिखाई गई जमीन से जुड़े सभी तहसील के अधिकारी और कर्मचारियों के भी बयान दर्ज किए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here