विज़न 2020 न्यूज: पंजाब। पूर्व बीजेपी सांसद नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर पंजाब की राजनीति में घमासान मचा हुआ है। वहीं भाजपा से रिश्ते खत्म करने के बाद सिद्धू अभी तक यह तय नहीं कर पाए हैं कि उन्हें किस पार्टी में जाना है। कभी उनके आप में जुड़ने की खबर थी और अब कांग्रेस में जुड़ने की खबर आ रही है। सूत्रों के मुताबिक पंजाब कांग्रेस ने सिद्धू को पार्टी में लाने के लिए अपने सारे घोड़े खोल दिए हैं। पंजाब कांग्रेस की ओर से क्रिकेटर, अभिनेता और नेता नवजोत सिंह सिद्धू को हर हाल में कांग्रेस में लाने की कोशिश है। सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस की सरकार बनने पर सिद्धू को डिप्टी-सीएम, जबकि उनकी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू को कैप्टन अमरेंद्र सिंह के मुख्यमंत्री बनने पर अमृतसर की खाली होने वाली लोकसभा सीट पर चुनाव लड़वाने का वादा किया जा सकता है।आलाकमान की ओर से सिद्धू को कांग्रेस में लाने के लिए बातचीत करने और फैसला लेने के लिए कैप्टन अमरेंद्र सिंह और पंजाब कांग्रेस की लीडरशिप को अधिकृत कर दिया गया है। आपको बता दें कि पिछले दिनों सिद्धू ने बीजेपी से इस्तीफा दिया था और ऐसी अटकलें थी कि वह आम आदमी पार्टी में जुड़ेंगे। लेकिन अब उनके कांग्रेस पार्टी से जुड़ने की खबर आ रही है।