हरिद्वार: ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने 24 घंटे के भीतर दो जुड़वां बच्चियों की हत्या के मामले की गुत्थी सुलझा ली और आरोपित मां को गिरफ्तार कर लिया। यह मामला सुनकर हर कोई हैरान रह गया, क्योंकि हत्या का कारण बेहद चौंकाने वाला था।
मां के मानसिक तनाव और चिड़चिड़ेपन के कारण हुई हत्या
पुलिस जांच में सामने आया कि छह महीने की जुड़वां बच्चियां स्नेहा और ईशानी की हत्या उनकी मां शिवांगी ने की थी। मानसिक तनाव और अकेलेपन के कारण वह बच्चियों की देखभाल नहीं कर पा रही थी और इस वजह से चिड़चिड़ेपन के चलते उसने इस दर्दनाक कदम को उठाया।
घटना का विवरण
महेश सकलानी, जो सिडकुल की एक फैक्ट्री में काम करते हैं, अपनी पत्नी और बच्चियों के साथ ज्वालापुर के धीरवाली के पास किराए के मकान में रहते थे। गुरुवार, 6 मार्च की सुबह महेश ड्यूटी पर चले गए। पत्नी शिवांगी ने पास की दुकान से दूध लेने की बात कही। कुछ ही मिनटों में जब वह लौटी, तो दोनों बच्चियां अचेत अवस्था में पाई गईं। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मां ने हत्या कुबूल की
जब महेश ड्यूटी से लौटे, तो दंपति ने कोतवाली में जाकर पुलिस को पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया और हत्या की आशंका जताई। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए एसपी सिटी पंकज गैरोला ने पूरी जांच की निगरानी की जिम्मेदारी दी। पुलिस ने सीओ ज्वालापुर अविनाश वर्मा और कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट के नेतृत्व में जांच तेज की।
पुलिस ने घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की और पाया कि घर के अंदर कोई बाहरी व्यक्ति नहीं आया था। इसके बाद पुलिस ने शक के आधार पर मां शिवांगी को हिरासत में लिया और पूछताछ की। महिला कांस्टेबल की निगरानी में कई घंटे तक गहन पूछताछ की गई, तो शिवांगी ने जुड़वां बच्चियों की हत्या कुबूल कर ली।
कहा- मानसिक तनाव और अकेलेपन के कारण किया कत्ल
शिवांगी ने बताया कि दोनों जुड़वां बच्चियां दिन-रात अक्सर रोती रहती थीं, जिससे उसे आराम नहीं मिल पाता था। कम उम्र और परिजनों का साथ न होने के कारण उसका चिड़चिड़ापन बढ़ गया था। इस मानसिक दबाव के चलते उसने गुस्से और झल्लाहट में पहले रजाई से बच्चियों का मुंह दबाया और जब वे ज्यादा रोने लगीं, तो स्कार्फ से उनका गला दबाकर उनकी हत्या कर दी।
पुलिस का बयान
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल ने इस मामले का पर्दाफाश करने वाली पुलिस टीम की सराहना की और कहा कि जल्द ही इस हत्या मामले से जुड़े सभी तथ्यों का खुलासा किया जाएगा।