@#Shocking@# स्ट्रेचर नही मिला तो घसीटकर ले जाना पड़ा पति को ईलाज के लिए…

ap01_1479388653
हैदराबाद. आंध्रप्रदेश में अनंतपुर जिले के एक सरकारी हॉस्पिटल में स्ट्रेचर नहीं मिलने से परेशान एक महिला को अपने बीमार पति को रैम्प से घसीटकर पहली फ्लोर पर ले जाना पड़ा। इस महिला का आरोप है कि उसके पति के पैर में इन्फेक्शन साथ था। जिसकी वजह से वह चल नहीं पा रहा था। बुधवार को डॉक्टरों ने उसके पति को पहली फ्लोर के दूसरे वार्ड में शिफ्ट करने के लिए कहा गया। महिला ने बताया कि शिफ्टिंग के लिए मैंने घंटों तक स्ट्रेचर तलाशा और स्टाफ से मदद मांगी, लेकिन सबने अनसुना कर दिया। ऐसी हालत में मजबूरन पति को हाथ पकड़कर घसीटना पड़ा। महिला का
आरोप किसी ने मदद नहीं की…
– मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये मामला अनंतपुर जिले के गुंटकल कस्बे का है। मजदूरी करने वाली श्रीवाणी का पति श्रीनिवासाचार्य लंबे वक्त से बीमार है।
– श्रीवाणी ने गुरुवार को बताया, ”डॉक्टरों ने पति को पहले ग्राउंड फ्लोर पर एडमिट किया था। फिर उसे फर्स्ट फ्लोर पर शिफ्ट करने के लिए कहा।”
– ” मुझे कोई मदद नहीं मिली। मैंने काफी देर तक व्हील चेयर और स्ट्रेचर को खोजा। ऐसे में मेरे पास पति को रैंप के जरिए घसीटकर ले जाने के अलावा कोई रास्ता नहीं था।”
– बता दें कि इसी बीच किसी शख्स ने इस घटना का एक वीडियो बना लिया। बाद में यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
लोगों ने भी मदद नहीं की
– श्रीवाणी का कहना है कि हॉस्पिटल में मौजूद किसी शख्स ने मेरी मदद नहीं की। सभी लोग मुझे देखते रहे।
– इस वीडियो में कई लोग दिख रहे हैं। जो सिर्फ श्रीवाणी को अपने पति को घसीटते हुए देख रहे हैं।
हॉस्पिटल का क्या कहना है?
– हॉस्पिटल के एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर मुरलीधर रेड्डी का कहना है कि हमारे पास 5 व्हीलचेयर और इतने ही स्ट्रेचर हैं, लेकिन महिला ने जरा भी इंतजार नहीं किया। जांच के ऑर्डर दिए गए हैं। फौरन दो व्हीलचेयर और दो स्ट्रेचर भी कैसुअल्टी वार्ड में मुहैया कराए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here