उत्तराखंड में कड़ाके की ठंड, बदरीनाथ का तापमान शून्य से नीचे, ठंड से जमने लगे झरने।

0
5

चमोली – उत्तराखंड में मानसून की विदाई के बाद बारिश नहीं हो रही है, लेकिन सूखी ठंड ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। इस वर्ष पहाड़ों में बर्फबारी नहीं हुई है, लेकिन तापमान में जबरदस्त गिरावट देखी जा रही है।

बदरीनाथ धाम में शून्य से नीचे तापमान
बदरीनाथ धाम में कड़ाके की ठंड पड़ रही है, जहां तापमान शून्य से नीचे गिर चुका है। इस ठंड के कारण यहां बहने वाले नाले और झरने भी जमने लगे हैं। बदरीनाथ धाम के पास स्थित इंद्रधारा नाला भी जम चुका है।

मौसम विभाग का पूर्वानुमान
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, अगले चार दिन तक उत्तराखंड के अधिकांश हिस्सों में बारिश की संभावना नहीं है। केंद्र सरकार द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक, 25 नवंबर तक हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर को छोड़कर बाकी सभी जिलों में मौसम शुष्क रहेगा।

मैदानी इलाकों में बढ़ी सर्दी
कोहरे के कारण मैदानी इलाकों में भी तापमान में गिरावट आई है, जिससे सुबह और शाम के समय ठंड बढ़ गई है।

देहरादून में तापमान का रिकॉर्ड
देहरादून में दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक होकर 27.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, लेकिन यह पिछले 10 सालों में सबसे कम तापमान है।

Badrinath, Temperature, Drop, ColdWave, Uttarakhand, NoRainfallForecast, YellowAlert, Haridwar, UdhamSinghNagar, ColdWeather, Dehradun

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here