नई दिल्ली – नीतिगत ब्याज दरों में 50 आधार अंकों की कटौती करने का अमेरिका का फैसला भारतीय शेयर बाजार के लिए बहार लेकर आया। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स BSE,NSE आज अच्छी बढ़त के साथ बंद हुए। शुक्रवार को Sensex पहली बार 84500 के स्तर के पार पहुंचा।
वहीं दूसरी ओर, निफ्टी भी छलांग मारकर 25,790 के करीब पहुंच गया। आखिरकार Sensex 1,359.51 (1.63%) अंक चढ़कर 84,544.31 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी में 375.16 (1.48%) अंकों की मजबूती के साथ 25,790.95 के स्तर पर क्लोजिंग हुई।