हल्द्वानी में व्यापारी की आत्महत्या से सनसनी, गौला बैराज से कूदकर दी जान |

हल्द्वानी (नैनीताल): शहर के महावीरगंज में रहने वाले एक व्यापारी मदन अग्रवाल ने काठगोदाम स्थित गौला बैराज से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। यह खबर सुनकर इलाके में शोक की लहर है।

मदन अग्रवाल की धार्मिक पुस्तकों की दुकान थी और वे स्थानीय लोगों में अच्छी पहचान रखते थे। बताया जा रहा है कि वे अकेले बैराज पहुंचे और अचानक छलांग लगा दी।

घटना की सूचना सिंचाई विभाग के कर्मचारियों ने प्रशासन को दी। इसके बाद मौके पर काठगोदाम थाना पुलिस और एसडीआरएफ की टीम पहुंची। बुधवार को काफी तलाश के बाद भी शव नहीं मिला था। फिर गुरुवार सुबह दोबारा सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया और उनका शव बैराज के गेट नंबर-1 के पास मिला।

परिजनों और जानने वालों का कहना है कि मदन अग्रवाल ने यह कदम क्यों उठाया यह बात किसी की भी समझ में नहीं आ रही है। उन्होंने किसी से कोई शिकायत या तनाव की बात नहीं की थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here