रामनगर में जंगल में बुजुर्ग की लाश मिलने से सनसनी, 20 दिन से थे लापता

 रामनगर में बैलगाड़ के पास जंगल में एक बुजुर्ग व्यक्ति की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी तत्काल पुलिस को दी।

रामनगर में जंगल में बुजुर्ग की लाश मिलने से हड़कंप 

पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान 75 वर्षीय सोहन लाल पुत्र बंशी लाल निवासी किशनपुर छोई, रामनगर के रूप में हुई है। पुलिस ने परिजनों से संपर्क कर उनको मामले की जानकारी दी।

20 दिन से लापता थे बुजुर्ग

मृतक के बेटे कृपाल ने बताया की 20 दिन पहले उनके पिता हरिद्वार जाने के लिए घर से निकले थे। उसके बाद उनसे कोई संपर्क नहीं हो पाया और न ही वो घर लौटे थे। परिजनों ने काफी तलाश की लेकिन सोहन लाल का कुछ पता नहीं चल पाया। आज बीस दिनों बाद उनकी लाश जंगल से बरामद हुई है।

जंगली जानवरों के हमले में मौत की आशंका 

मृतक के बेटे कृपाल ने बताया की उनके पिता बहुत ही सरल स्वभाव के थे। उनका किसी से कोई झगड़ा नहीं था। उन्होंने जंगली जानवरों के हमले में पिता के मौत की आशंका जताई है। फिलहाल अब तक मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here