

रूड़की में एक 18 साल के युवक की गन्ने के खेत में लाश मिलने से हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
गन्ने के खेत में युवक का शव मिलने से सनसनी
हरिद्वार जिले के रूड़की में एक युवक का शव मिलने से सनसनी मच गई। बताया जा रहा है कि युवक रविवार शाम से अपने घर से लापता था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि युवक का गला धारदार हथियार से काटा गया है।
रविवार शाम से लापता था युवक
मृतक की पहचान रुड़की कोतवाली गंगनहर क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी आस मोहम्मद (18 वर्ष) पुत्र इसरार 26 के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि आस मोहम्मद रविवार की शाम घर से निकला था। लेकिन वो देर रात तक घर नहीं लौटा।काफी देर हो जाने और उस से कोई संपर्क ना हो पाने के बाद से ही परिजन उसकी तलाश कर रहे थे।



