सौंग नदी में सड़ा-गला शव मिलने से सनसनी, अब तक नहीं हो पाई शिनाख्त

shav bramad

देहरादून में सौंग नदी के पास एक सड़ी-गली लाश मिलने से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि शव बेहद ही पुराना है। जिस कारण उसकी पहचान भी नहीं हो पाई है।

सौंग नदी में सड़ा-गला शव मिलने से सनसनी

जौलीग्रांट थानो वन रेंज के अंतर्गत कालूसिद्ध मंदिर के पीछे सौंग नदी में सड़ा-गला शव मिलने से सनसनी मच गई। मिली जानकारी मुताबिक स्थानीय लोग सौंग नदी के पास लकड़िया बीन रहे थे। इसी दौरान उन्हें आस-पास से काफी दुर्गंध महसूस हुई। जब उन्होंने पास जाकर देखा तो वहां पर एक सड़ा-गला शव पड़ा था। स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी   वन विभाग और पुलिस को दी।

देहरादून में आई आपदा के दौरान का लग रहा है शव

मिली जानकारी के मुताबिक शव बेहद ही पुराना है। बीडीसी सदस्य पंकज रावत ने बताया कि शव के पास जाकर देखने से पता चल रहा है कि शव बहुत दिनों पुराना है। उन्होंने कहा कि ऐसी संभावनाएं हैं कि 15-16 सितंबर को सौंग नदी के  उफान में आने से देहरादून में आई आपदा के दौरान ये शव कहीं से बहकर यहां आया होगा।

अब तक नहीं हो पाई शव की शिनाख्त

बताया जा रहा है कि शव किसी बुजुर्ग का प्रतीत हो रहा है। फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here