मसूरी में कमरे में युवक का शव मिलने से सनसनी, पुलिस मामले की जांच में जुटी

MUSSOORIE NEWS

मसूरी में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से इलाके में हड़ंकप मच गया। 36 वर्षीय युवक पिछले दो दिनों से अपने कमरे से बाहर नहीं निकला था। जिस पर मकान मालिक और पड़ोसियों को शक हुआ। उन्होंने कमरे का दरवाजा खोल कर देखा तो सब हैरान रह गए।

बिस्तर पर पड़ा मिला युवक का शव 

मसूरी के 12 कैंची क्षेत्र में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक कमरे से युवक का शव मिला। बताया जा रहा है कि युवक दो दिनों से बाहर नहीं आ रहा था। जब स्थानीय लोग दरवाजा खोल कर अंदर पहुंचे तो उन्हें युवक का शव बिस्तर पर पड़ा मिला। घटना की जानकारी मिलते ही मसूरी पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक मुज्जफरनगर (उत्तर प्रदेश ) का निवासी बताया जा रहा है। जो यहां पर किराए पर रह कर नौकरी करता था।

पुलिस मामले की जांच में जुटी 

पुलिस को फिलहाल मौके पर कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल पाएगा। मसूरी कोतवाल देवेन्द्र चौहान ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है पुलिस ने कमरे को सीज कर तहकीकात शुरू कर दी है। इसके साथ ही पुलिस परिजनों से संपर्क करने की कोशिश भी कर रही है जिसके आधार पर आगे की करवाई शुरू की जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here