देहरादून : उत्तराखंड में प्रशासनिक बदलाव के तहत राज्य सरकार ने वरिष्ठ आईएएस अधिकारी आनंद बर्द्धन को नया मुख्य सचिव नियुक्त किया है। यह घोषणा हाल ही में जारी आदेश के माध्यम से की गई। आनंद बर्द्धन एक अप्रैल से इस महत्वपूर्ण पद का कार्यभार संभालेंगे। 1992 बैच के आईएएस अधिकारी आनंद बर्द्धन वर्तमान में उत्तराखंड की नौकरशाही में सबसे वरिष्ठ अधिकारी माने जाते हैं।