ओलंपिक से लौटी खिलाड़ी सीमा पूनिया की तबीयत बिगड़ी,जीका की आशंका

SEEMAविज़न 2020 न्यूज: हाल ही में रियो से लौटीं ओलंपियन खिलाड़ी सीमा पुनिया की शनिवार कोअचानक तबियत बिगड़ गई। पुनिया की हालत बिगड़ती देख परिजनों ने उन्हें मेरठ के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया।  डॉक्टरों ने बताया कि सीमा पुनिया को  बुखार , जोड़ो में दर्द और सरदर्द की शिकायत है। चिकित्सकों का ये भी कहना है कि बुखार, जोड़ो में दर्द और सरदर्द जीक‌ा वायरस के भी लक्षण हैं। जीका वायरस की आशंका के चलते सीमा पुनिया को दिल्ली हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है। बता दें कि मेरठ निवासी सीमा पुनिया वर्ष 2014 के कॉमनवेल्‍थ ऐशियाई खेलों  के ‘डिस्कस थ्रो’ मुकाबले में गोल्ड मेडल विजेता हैं, हालांकि इस बार रियो में कोई खास कमाल नहीं कर पाई और उन्हें बिना पदक के ही लौटना पड़ा। मूल रूप से सोनीपत निवासी सीमा पुनिया की शादी सकोती निवासी एथलीट अंकुर पुनिया से हुई है जो कि उनके कोच भी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here